केपीएल सीजन क्रिकेट मैच प्रारंभ

केपीएल सीजन क्रिकेट मैच प्रारंभ

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:39 PM

कुरसेला नगर पंचायत के एनएच के मैदान में शुक्रवार को केपीएल सीजन तीन क्रिकेट मैच का शुभारम्भ मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने फीता काटकर किया. जानकारी अनुसार खेल का शुभारम्भ रुपौली व कुरसेला बस्ती बलास्टर के बीच खेला गया. बस्ती ब्लास्टर के टीम ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया. पन्द्रह ओवर के निर्धारित खेल में रवि 11 रुपौली ने 9 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाया. बस्ती ब्लास्टर के टीम ने 9.3 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना कर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. खेल मैदान में क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों का ताली बजा कर हौसला अफजाई किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है