कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती मरीजों को नहीं दी जा रही नास्ता, भोजन

कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती मरीजों को नहीं दी जा रही नास्ता, भोजन

By RAJKISHOR K | August 21, 2025 7:24 PM

कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में भर्ती मरीज बीते कई दिनों से भोजन के अभाव में परेशान हैं. अस्पताल में न तो मरीजों को नाश्ता मिल रहा है और न ही नियमित भोजन की व्यवस्था हो रही है. मजबूरन मरीजों और उनके परिजनों को खुद से बाहर से भोजन खरीदकर लाना पड़ रहा है. कई गरीब मरीज तो भूखे ही दिन-रात काटने को विवश हैं. पीने का पानी तक अस्पताल से उपलब्ध नहीं हो रहा. मरीज दुकानों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. मरीजों ने बताया कि भोजन आपूर्ति क्यों बंद है. इसका अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला. कहा, इलाज के साथ भोजन जरूरी है. वरना दवा का असर भी नहीं हो पायेगा. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि अप्रैल 2025 माह से जिला प्रशासन ने भोजन और नाश्ता बंद कर दिया है. इसकी लिखित सूचना जिला स्वास्थ्य समिति कटिहार को दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो मरीजों की हालत और बिगड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है