अग्निपीड़ितों के बीच किया गया किट सामग्री का वितरण

अग्निपीड़ितों के बीच किया गया किट सामग्री का वितरण

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 7:00 PM

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के मनसोखा गांव में अचानक आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया था जिसको लेकर अग्नि पीड़ित परिवार के बीच प्रखंड प्रमुख अमित शाह के हाथों द्वारा किट सामग्री वितरण किया गया. प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी ने बताया कि बीते सोमवार को अपराह्न तकरीबन एक बजे घर में अचानक आग लग गई थी, जिसमें तलामय सौरेन पति हरमू हांसदा,मरांग कुड़ी हेंब्रम पति चेतन हांसदा और अनिता मूर्मू पति बैजून हांसदा सभी साकिन मनसोखा वार्ड संख्या आठ पंचायत पथरवार के घर में आग लग गयी थी, जिसमें उसका सारा समान जलकर राख हो गया था. जिसमें लाखों रुपए की क्षति पहुंची है, जिसे लेकर सभी अग्नि पीड़ित परिवार को प्राणपुर प्रमुख के द्वारा किट सामग्री और मुआवजा दिया गया, इस मौके पर प्राणपुर राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है