किसानों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन

किसानों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन

By RAJKISHOR K | March 13, 2025 7:05 PM

डीएओ ने मोटे अनाज की खेती करने पर किसानों से की अपील कटिहार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन गुरूवार को किसानों के बीच प्रमाणपत्र वितरण के साथ हो गया. दूसरे दिन भी किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में तीस प्रक्षेत्रों का स्टॉल लगाया गया, जहां फल, फूल, सब्जी, मिलेटस, जूट की चाय एवं कृषि यंत्र आकर्षण का केन्द्र रहा. जूट की पत्ती से चाय, बेबीकॉन के लिए दलन पूरब पंचायत के किसान रविशंकर श्रवणे,सिरसा के किसान जूट में हैंडीक्रॉप्ट के लिए पंकज कुमार, अनिल सिंह को आलू के लिए, आम के लिए कालीदास बनजी, अंजित मंडल को ड्रैगन फूट के लिए प्रमाण पत्र दिया गया. डीएओ मिथिलेश कुमार ने किसानों से मोटे अनाज की खेती वृहत पैमाने पर करने की अपील की. इससे किसानों को एक ओर जहां आमदनी बढ़ेगी दूसरी ओर आमजनों को कई बीमारियों से इससे छुटकारा मिलना तय बताया. मालूम हो कि पहले दिन बुधवार को विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. साथ ही जैविक सब्जियों के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न सब्जियों का रंगोली बनाया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुदामा ठाकुर, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई मो कौशिन अख्तर के अलावा सभी बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रखंड के किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है