मनरेगा मजदुर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित हुये केम्पू मंडल

मनरेगा मजदुर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित हुये केम्पू मंडल

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 7:02 PM

कुरसेला. उत्तरी मुरादपुर पंचायत के देवीपुर महादलित टोला में सोमवार को बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदुर संघ का बैठक आयोजित किया गया.संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन यादव के उपस्थिति में मनरेगा मजदुरो के हितों पर विचार विर्मश कर निर्णय लिया गया.विचार विर्मश के उपरांत सर्वसम्मति से कुरसेला प्रखंड में बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण संगठन के गठन का निर्णय लिया गया.निर्णय के तहत संघ के कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष पद पर केम्पू मंडल को मनोनित किया गया. इसी तरह पंचायत स्तर पर संगठन का गठन करते हुये शाहपुर धर्मी पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये शिवनंदन मंडल, जरलाही पंचायत अध्यक्ष के लिये विक्रम ठाकुर, कुरसेला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये रमेश मंडल, उत्तरी मुरादपुर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये प्रशांत कुमार साह, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये गौतम महतो को मनोनित किया गया.बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रतन परिहार निषाद ने किया. संघ के गठन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन के गठन से मजदुरो के हितो के रक्षा के साथ उत्पन्न समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न परिहार निषाद ने कहा कि संघ गठन का उद्देश मजदुरो का कार्य योजना पर नजर रखना है. प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनित केम्पू मंडल ने कहा कि वह पद के दायित्वों का निर्वाहन कर मजदुरो को रोजगार सहित परिवारिक सुरक्षा हित मे कार्य करने का प्रयास करेगें. माैके पर सौरव, बबलू सहनी, अखिलेश सहनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है