राज्य स्तर पर फॉर्मर रजिस्ट्री में कटिहार चौथे स्थान पर
मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में आयोजित भारत सरकार के एग्रीटास्क परियोजना अंतर्गत फाॅर्मर रजिस्ट्री कार्य का शुक्रवार को राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई.
डीएम व डीएओ कटिहार को प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित कटिहार. मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में आयोजित भारत सरकार के एग्रीटास्क परियोजना अंतर्गत फाॅर्मर रजिस्ट्री कार्य का शुक्रवार को राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें कृषि व राजस्व विभाग के सचिव के साथ-साथ डीएम, अपर समाहर्ता राजस्व, डीएओ के साथ अन्य विभागीय उपस्थित रहे. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि डीएम द्वारा कृषि तथा राज्य एवं भूमि सुधार विभाग के आपसी समन्वय नियमित समीक्षा, अनुश्रवण, तकनीकी समस्या का निवारण करते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की गति प्रदान करेंगे. डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री अंतर्गत कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ पांच जिलों के डीएम व डीएओ को मुख्य सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. डीएम कटिहार मनेश कुमार मीणा व डीएओ मिथिलेश कुमार को राज्य में चतुर्थ स्थान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, प्रशिक्षु सहायक निदेशक शष्य मोना व प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीषा यादव उपस्थित रहीं. मालूम हो कि जिला अंतर्गत कुल 142 राजस्व ग्रामों का बकेटिंग तैयार किया गया है. जिसमें 99 राजस्व ग्राम में वर्तमान में कुल 4280 किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार किया गया है. मुख्य सचिव द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि हल्का कर्मचारी व कृषि विभाग के कर्मी एक साथ चिह्नित स्थल पर कैंप में उपस्थित होकर बकेटिंग किये गये सभी राजस्व ग्रामों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्र गति से कैंप मोड में करेंगे. इसका अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर सीओ, बीएओ द्वारा शिविर निरीक्षण किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
