खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरऑल द्वितीय रहा कटिहार मंडल
खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरऑल द्वितीय रहा कटिहार मंडल
– डांस प्रतियोगिता में कटिहार को मिला गोल्ड – क्रिसमस थीम टेबल डेकोरेशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, गायन में ब्रांउज कटिहार एनएफ रेलवे के हेड क्वार्टर मालीगांव, गुवाहाटी में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 में कटिहार मंडल के प्रतिभागियों ने मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह एवं निवेदिता नरह के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल का नाम गौरवान्वित किया है. अपने समग्र प्रदर्शन के आधार पर कटिहार मंडल को ओवरऑल द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. डांस प्रतियोगिता में कटिहार मंडल के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया. गोल्ड मेडल विजेता प्रतिभागी रहे प्रियम अग्रवाल, डॉ सौरभ सरकार, गौरव दीक्षित, अनुराग साद, माधुरी एवं प्रिया. क्रिसमस थीम टेबल डेकोरेशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में निवेदिता नरह, शैली राय, सुधा कुमारी, मोनालिसा एवं प्रिया. फैशन शो प्रतियोगिता में भी कटिहार मंडल की सहभागिता सराहनीय रही. निम्नलिखित प्रतिभागियों ने भाग लिया. किरेन्द्र नरह डीआरएम एवं निवेदिता नरह ,पूजा सिंह, पंकज पाल सिनियर डीईईजी एवं मंजरी,नंदलाल मंडल सिनियर डीएफएम, शिल्पी पल्लव कुमार डीएसटीई एवं मोनालिसा, कुमार जितेंद्र सिंह एसीएम एवं सुधा कुमारी इसके अतिरिक्त युगल संगीत प्रतियोगिता में डॉ सौरभ सरकार एवं मोनालिसा को उनके मधुर और भावपूर्ण गायन के लिए ब्रोंज मेडल प्रदान किया. इस पूरे सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में मंडल रेल प्रबंधक, कटिहार किरेन्द्र नरह तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक, कटिहार मनोज कुमार सिंह का मार्गदर्शन एवं सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा. उनके नेतृत्व में कटिहार मंडल ने न केवल सांस्कृतिक मंच पर उत्कृष्टता दिखायी. बल्कि सामूहिक सहभागिता और टीम भावना का भी प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया. कटिहार मंडल की यह उपलब्धि सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं सहयोगी कर्मियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
