अलविदा 2025: विस चुनाव में कटिहार ने रचा इतिहास, 79.11 प्रतिशत मतदान कर राज्य में रहा टॉपर
अलविदा 2025: विस चुनाव में कटिहार ने रचा इतिहास, 79.11 प्रतिशत मतदान कर राज्य में रहा टॉपर
कटिहार चालू वर्ष यानी 2025 अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है.यानी अब 2026 प्रवेश की बारी शुरू हो जएगी. अब लोग नये वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं. अतीत की ओर अग्रसर हो रहे यह साल कई मायने में यादगार रहा है. इसी साल 18 वीं विधानसभा के लिए हुए आम चुनाव में कटिहार ने अत्यधिक मतदान कर इतिहास रच दिया. राज्य के सभी 38 जिलों में न केवल सर्वाधिक मतदान करके कटिहार जिला न केवल इतिहास रचा है बल्कि पिछले कई विधानसभा व लोकसभा चुनाव के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा भी है. भारत निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले इस बार 12.12 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ. कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 79.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार कुल 2079464 मतदाताओं में से 1644998 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें कुल पुरुष मतदाता 1093818 में से 815686 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि कुल 985615 महिला मतदाता में से 829309 ने मतदान में हिस्सा लिया है. जबकि वर्ष 2020 में 63.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दूसरी तरफ इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा लिया है. वर्ष 2020 के चुनाव में भी महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया था. महिलाओं ने अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी मतदान में भी पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. इस बार बरारी व प्राणपुर विधानसभा में हुए मतदान के प्रतिशत में अधिक का अंतर नहीं है. इस बार बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है. बरारी राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान करने वाला क्षेत्र रहा है. जबकि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कूल 81.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में बरारी विधानसभा क्षेत्र में 69.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. मतदान को लेकर वोटरों में दिखा था उत्साह पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखायी. खासकर विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कम रुचि दिखायी. हालांकि ऐसी स्थिति पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी रही थी. मंगलवार को संपन्न हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के 75.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा में 62.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार किया था. हालांकि खुशी की बात यह है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 13.31 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में 75.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 60.31 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार मतदान के मामले में तीसरे स्थान पर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र में 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 79.67 प्रतिशत, बलरामपुर में विधानसभा क्षेत्र में 79.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान में आधी आबादी की रही अहम भूमिका मतदान को लेकर प्राप्त आकड़ो पर भरोसा करें तो कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदान में अन्य विधानसभा क्षेत्र आगे रही है. कटिहार जिले में कुल 79.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर महिला मतदाता की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 89.06 प्रतिशत महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि इस क्षेत्र में 73.90 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 75.64 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है. जबकि 75.56 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 85.55 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है. जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में 67.27 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 87.80 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है. जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र में कुल 71.85 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 83.17 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में 77.23 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला है. बरारी विधानसभा क्षेत्र में 84.71 प्रतिशत महिला व 78.84 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कोढ़ा विधानसभा में 81.58 महिला व 77.87 पुरूष मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
