Bihar Crime News: कटिहार में बदमाशों ने जदयू नेता पर बरसायी गोलियों, मौके पर मौत

कैलाश महतो गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे दुकान पर बैठे थे और लोगों से बातचीत कर रहे थे. अचानक बाइक सवार मुंह बांधे दो अपराधियों ने कैलाश महतो को सामने से ताबड़तोड़ गोलियां मारी और हवाई फायरिंग करते मौके से फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 10:27 PM

कटिहार में बाइक सवार दो अपराधियों ने जदयू नेता कैलाश महतो की गुरुवार शाम सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसायी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोटो से सीएचसी बरारी लाया. जहां चिकित्सक में देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बरारी पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. पूरा अस्पताल ग्रामीणों से भर गया है.

गोली मार फरार हुए अपराधी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 पोखर टोला निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह समता पार्टी के प्रखंड के रीढ़ एवं जदयू जिला सदस्य रहे कैलाश महतो रोजाना की तरह शाम में अशोक होटल में अपने मित्रों के साथ मिलकर घर की ओर गये. पोखर टोला निवास के निकट गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे अनिल साह की दुकान पर बैठे थे और लोगों से बातचीत कर रहे थे. अचानक बाइक सवार मुंह बांधे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली कैलाश महतो को सामने से मारते हुए अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में टोटो पर लादकर सीएचसी बरारी लाया. जहां डाक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया.

गांधी ग्राम में चल रहा था जमीन विवाद का मामला

कैलाश महतो समता पार्टी से लेकर जदयू जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के अग्रणी नेता थे. बताया जाता है कि गांधी ग्राम में जमीन विवाद का मामला चल रहा था. कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले कैलाश महतो की निर्मम हत्या से पूरा इलाका सहम गया है.

मौके पर पहुंचे नेता व अधिकारी 

घटना की खबर मिलते हीं एसडीपीओ ओमप्रकाश, कोढ़ा इंसपेक्टर अनमोल यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन, बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक दल बल अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घटना स्थल पर जांच की. कई लोगों से जानकारी ली. कैलाश महतो की हत्या की खबर सुनकर विधायक विजय सिंह, सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने डीएम, एसपी से बात कर एक्सन की बात की. घटना के बाद कैलाश महतो के चार पुत्रों में रंजीत, संजीत, मंजीत, कुन्दन व पत्नी सवीता देवी, पुत्री गुडडी का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

चिकित्सक ने कहा हार्ट के नीचे दो गोली मारी गयी

अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि लहुलुहान कैलाश महतो को अस्पताल लाया गया. उनके हार्ट के नीचे दो गोली लगने के निशान है. पोस्टमार्टम में ही पता चलेगा कि कितनी गोली मारी गयी है.

Next Article

Exit mobile version