इस साल का सबसे ठंड भरा रहा दिन, पूरे दिन सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, लोग हुए परेशान

इस साल का सबसे ठंड भरा रहा दिन, पूरे दिन सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, लोग हुए परेशान

By RAJKISHOR K | December 19, 2025 7:04 PM

कटिहार पिछले दो दिनों से मौसम के बदले तेवर ने कटिहार सहित पूरे इलाके में ठंड का असर तेज कर दिया है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. ठंड बढ़ाने में पछुआ हवा भी पूरी ताकत के साथ चल रही है. बीते दो-तीन दिनों से जारी तापमान में गिरावट के कारण लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. जिसने लोगों को पूरी तरह ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान मात्र 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए. जिससे ठंड का असर और बढ़ गया. सुबह से ही तेज हवा चलती रही, जिसने ठिठुरन को और ज्यादा बढ़ा दिया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया. ठंड का प्रकोप भी बढ़ता चला गया. शाम होते-होते लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर होना पड़ा. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आये. कई इलाकों में लोग घरों के बाहर आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे. हालांकि बढ़ती ठंड का सबसे ज्यादा असर असहाय और जरूरतमंद लोगों पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में ऐसे असहाय लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसे लोग हैं. जिनके पास ठंड से बचने का कोई समुचित इंतजाम नहीं है. शहर में जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. सामाजिक संगठनों और प्रशासन से लोगों ने अलाव की व्यवस्था जल्द शुरू करने की मांग की है. दूसरी ओर ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गर्म कपड़ों के स्टॉल तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वेटर, जैकेट, कंबल व मफलर की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कुल मिलाकर बढ़ती ठंड ने जहां लोगों को सतर्क कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है