मनिहारी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन

मनिहारी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:55 PM

मनिहारी मनिहारी के बुनियाद केन्द्र में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस मना. सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए व दिव्यांगता समावेशी समाज को बढ़ावा देने को लेकर आयोजन किया. दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने, अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और विकास के समान अवसर देने के बारे में बताया गया. मनिहारी बुनियाद केन्द्र में रंगोली, चित्रकला, संगीत, खेल व बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में 40 दिव्यांग जन शामिल हुए. प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग जनों में खुशी का माहौल था. प्रतियोगिता में विजेताओं को नगर पंचायत मनिहारी उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने पुरस्कृत किया. 12 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिया गया. मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट अमीत कुमार, जाहिद, राजकुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है