आरडीएस कॉलेज में आंतरिक परीक्षा संपन्न
आरडीएस कॉलेज में आंतरिक परीक्षा संपन्न
बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्नातक प्रथम सत्र 2025-29 का आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हो गयी. प्राचार्य डॉ शेखर कुमार जयसवाल ने बताया की बीएससी और बीकॉम, बीए ऑनर्स सहित सभी विषयों की परीक्षा सम्पन्न हो गयी. अधिकांश छात्र- छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रहे. जो अनुपस्थित पाया जायेगा. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कार्रवाई होगी. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ एनके पिंटू ने बताया की स्नातक प्रथम सत्र की परीक्षा 12 जनवरी को कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हो गयी है. मूल्यांकन के बाद परीक्षा फल विश्वविद्यालय भेजी जायेगी. महाविद्यालय सत्र पर पहली बार परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा. परीक्षा को लेकर आरडीएस कॉलेज सालमारी में छात्रों की भीड़ देखी गयी. परीक्षा का सफल आयोजन में महाविद्यालय से सभी शिक्षक, शिक्षेकत्तर कर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
