रोजगार मेला को शिक्षण संस्थानों में दी जा रही जानकारी

रोजगार मेला को शिक्षण संस्थानों में दी जा रही जानकारी

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:07 PM

– एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया अभियान कटिहार जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निखिल सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर रोजगार मेला को लेकर जानकारी उपलब्ध करायी गयी. जिले से अधिक युवाओं को इस मेला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया गया. उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया. 19 जुलाई को पटना स्थित ज्ञान भवन में युवा कांग्रेस के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन के बारे में बताया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्राणपुर विधान सभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी तौकीर आलम ने बताया कि युवा कांग्रेस का यह कदम सराहनीय है. बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक जिशान अहमद, नरसिमा यादव ने बताया कि इससे पहले इस प्रकार का रोजगार मेला दिल्ली, राजस्थान में सफलता पूर्वक आयोजित हो चुका है. मेले में टाटा, महिन्द्रा, हीरो,बजाज, बिड़ला ग्रुप, अमेजन, एयरटेल, वोल्टास समेत कई अन्य कम्पनियां भाग लेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक युवा से मिसकर या सीधे आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है