प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी

By RAJKISHOR K | December 20, 2025 7:01 PM

प्राणपुर प्राणपुर पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार सरकार के आदेशनुसार सुशासन सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया. बीडीओ मनीषा कुमारी, अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी, स्वच्छता समन्वयक मंजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में 19 से 25 दिसम्बर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन चले गांव कि ओर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. ग्रामीणों के द्वारा सभी तरह कि समस्या से अवगत करते हुए समस्या के निराकरण के लिए बताया गया. पंचायत सचिव अरविंद कुमार सिंह के साथ प्राणपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार मंडल, स्वच्छता कर्मी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है