प्रमुख चौराहे, बाजार व अपराध संभावित स्थानों पर गश्ती बढ़ाएं

प्रमुख चौराहे, बाजार व अपराध संभावित स्थानों पर गश्ती बढ़ाएं

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 7:12 PM

अपराध नियंत्रण को लेकर डीएसपी ने थाना का किया निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश कटिहार एसपी के निर्देशानुसार सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक डीएसपी व पुलिस निरीक्षक ने विभिन्न थाना के ओडी पदाधिकारी एवं गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कर्मियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिले में अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती व्यवस्था तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे के सुपर पेट्रोलिंग अभियान के तहत ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने विभिन्न थाना का निरीक्षण किया. रात्रि प्रहर में निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी ने ओडी में बैठे पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्र की जानकारी ली. कौन-कौन पदाधिकारी कहां-कहां ड्यूटी पर है. इस बात से अवगत हुए तदोपरांत डीएसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में सतत निगरानी, नियमित गश्ती और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया. डीएसपी ने कहा कि रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित की जाय. प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं अपराध संभावित स्थानों पर पुलिस मुश्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है