कालसर हाट व खनवा चौक पर हाई मास्ट लाइट का किया उद्घाटन

कालसर हाट व खनवा चौक पर हाई मास्ट लाइट का किया उद्घाटन

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:58 PM

हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत के कालसर हाट व ढेरुआ पंचायत के खनवा चौक पर शुक्रवार को हाई मास्क लाइट का सांसद तारिक अनवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास, समाजसेवी गिरधारी उरांव, पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि हाई मास्क लाइट के लग जाने से खास कर कालसर हाट के दुकानदार दुकान लगाते हैं और जितने भी खरीदारी को लेकर ग्राहक पहुंचेंगे, अब उनको रौशनी की दिक्कत नहीं होगी. हाई मास्क लाइट लग जाने से उन सभी को रौशनी की सुविधा मिलेगी. बड़े छोटे दुकान है रात के अंधेरे में जो चोरी की समस्या होती थी. अब लाइट लग जाने से वह समस्या दूर हो जायेगी. ढेरुआ पंचायत के खनवा चौक में भी हाई मास्क लाइट लगाया गया है, खनवा चौक में हाई मास्क लाइट लग जाने से जितने भी चौक में दुकानदार हैं उनके साथ-साथ ग्रामीण को भी लाइट की सुविधा मिलेगी. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता बशीरुद्दीन, रामदयाल उरांव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन उरांव, वार्ड सदस्य कन्हैया उरांव, वासुदेव मंडल, कलाम, हन्नान, विनोद यादव, प्रहलाद साह सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है