होली का परबान चढ़े रंग में जोगिड़ा के मदमस्त स र र की उठ रही है गुंज

होली का परबान चढ़े रंग में जोगिड़ा के मदमस्त स र र की उठ रही है गुंज

By RAJKISHOR K | March 13, 2025 6:47 PM

कुरसेला. रंगों उमंगों का त्योहार होली का उत्साह प्रवान चढ़ा हुआ है. होली पर्व की खरीदारी के लिये दो दिनों से हाट बाजारों की चहल पहल बढ़ गयी है. पकवान सामाग्रियों के साथ अबीर गुलाल रंग कपड़े आदि की लोग खरीददारी करने में जुटे हुये थे. ग्रामीण क्षेत्रो में होली पर्व मनाने की खुमारी छाया हुआ था. राजद किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते कई दिनों से जोगिड़ा का गायन करते आ रहे हैं. हरमुनियम ढोल तासा सहित अन्य वाद्य यंत्रों के संगीत के लय में जोगिड़ा का गायन किया जा रहा है. राम कृष्ण भजन भक्ति के जोगिड़ा गायन मे स र र की गुंज का बोल सुन कर लोग मदमस्त होते देखे गये. श्री यादव ने होली त्योहार का महत्ता बताते हुए कहा कि ब्रज के होली के तरह भावनात्मक रंगों से सराबोर होकर त्योहार का आनंद उठायें. किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे प्रेम सोहार्द का प्रतीक है.रंगो की तरह अपने पराये के विभेदों को दुर कर होली का त्योहार को मनाने का कार्य करें.पूर्व से पूर्वजों का यही हमारा सांस्कृतिक परम्परा रहा है. जिला के किसान मजदुर प्रशासनिक अधिकारियो राजनीतिक सामाजिक नेताओं कार्यकर्ताओं को वह होली की शुभकामना देते हैं.उम्मीद करते हैं कि होली के विविध रंगों के तरह एक दुसरे से सद्भावना प्रेम से त्योहार मनाने का कार्य करेगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है