कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत ने गरीबों के बीच बांटा कंबल
कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत ने गरीबों के बीच बांटा कंबल
कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड व बर्फीली हवाओं को देखते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया. इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि बीते दिनों तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे हालात में सड़क किनारे, झोपड़ियों में रहने वाले और अत्यंत गरीब परिवारों के लिए ठंड जानलेवा साबित हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत स्तर पर ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का निर्णय लिया गया. ताकि असहाय लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत की जिम्मेदारी केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है. बल्कि संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ा होना भी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
