मनिहारी के मनोहरपुर में ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी गंभीर
मनिहारी के मनोहरपुर में ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी गंभीर
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जाम हटाने को अधिकारी करते रहे मश्क्कत मनिहारी एसडीएम व एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे, चालक ट्रक लेकर फरार मनिहारी मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर फोरलेन सड़क के सर्विस रोड पर रविवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि, इस घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान सिमरतल्ला निवासी छोटू हेंब्रम 32 वर्ष के रूप में हुई है. बजाया जाता है कि छोटू हेंब्रम अपनी पत्नी के साथ कटिहार स्थित ससुराल से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मनोहरपुर सर्विस रोड पर एक ट्रक गिट्टी खाली कर पीछे की ओर ले जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दंपती की बाइक ट्रक के पीछे आ गयी. इससे ट्रक बाइक पर चढ़ गया. हादसे में छोटू हेंब्रम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका इलाज कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे. मनिहारी पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने एंबुलेंस से घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल भेजा. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और डायल 112 की गाड़ी को घेरकर न्याय की मांग करने लगे. ग्रामीण शव उठाने से इनकार करते रहे. मौके पर एसआई अंजनी कुमार सिंह, एसआई आशीष कुमार, एसआई विजय सिंह और एएसआई विनोद कुमार राय और लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे. मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, जिलापार्षद फुलमनि हेम्ब्रम मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का अंतिम प्रयास कर रहे. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
