जरलाही में पुलिस ने फसल क्षति करने वालों को किया खबरदार

जरलाही में पुलिस ने फसल क्षति करने वालों को किया खबरदार

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:41 PM

कुरसेला प्रखंड के जरलाही दियारा में फसल क्षति के शिकायत पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को किसानों के साथ मलेनिया बहियार पहुंच कर धरातल पर स्थितियों की जानकारी ली. पशुओं से फसल क्षति करने वाले असमाजिक तत्वों को पुलिस ने खबरदार किया. किसानों के साथ पुलिस शुक्रवार को गंगा नदी पार कर जरलाही दियारा मलेनियां बहियार पहुंची थी. पुलिस ने पशुओं से फसल क्षति की जानकारी किसानों से लिया. किसानों ने कहा कि जरलाही दियारा के मलेनिया बहियार में सैकड़ों के संख्या में पशु (भैस) आया हुआ है.असामाजिक तत्व इन पशुओं को को चरने के लिये खुला छोड़ देते है. पशुओं के खुला छोड़ने से गेहूं, मक्का, मटर, सरसो फसलों को क्षति कर जाता है. किसानों के विरोध करने के बाद पशुपालकों पर असर नहीं होता है. दियारा में पुलिस के साथ मलेनिया बहियार के किसान दिनेश्वर मंडल, निरंजन मंडल, तुलसी मंडल, शयाम मंडल सहित दर्जन से अधिक किसान उपस्थित थे. किसान दिनेश्वर मंडल ने कहा, पुलिस ने फसल चराते हुये छह भैसों को गिरफ्त में लिया है. दियारा में पुलिस कार्रवाई से असमाजिक तत्वों में हड़कम्प मच गया. किसानों ने पुलिस कार्रवाई से राहत की सांस ली है. किसानों ने उम्मीद जतायी है कि दियारा में पुलिस कार्रवाई से पशुओं से फसलों की क्षति रुकेगी. फसलों को क्षति पहुंचाने वाले असमाजिक पशुपालकों से पुलिस ने सख्ती से निबटने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है