सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में बताया गया हेलमेट का महत्व

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में बताया गया हेलमेट का महत्व

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:52 PM

कटिहार. बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर यातायात पुलिस के यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया. नेहरू युवा केन्द्र व माई युवा भारत ले वालंटियर्स भी सहयोग किया. माई भारत स्वयंसेवक के द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को रोक कर फूल माला पहनाकर कर समझाया गया कि हेलमेट पहन कर चलना है. ताकि दुघर्टना होने से बच सकते हैं. हेलमेट लगाओ, जान बचाओ नारा लगाकर जागरूक किया. यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज इसी के संदर्भ में सहायक थाना के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल, ट्रैफिक सिपाही सुरेंद्र कुमार एवं सभी ट्रैफिक सिपाही उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है