जीआर राशि की मांग को लेकर आमरण अनशन

जीआर राशि की मांग को लेकर आमरण अनशन

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 7:29 PM

– मनिहारी एसडीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन खत्म हुआ मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति की ओर से मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को अनशन किया गया. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव समेत अन्य लोग अनशन पर बैठे थे. बाढ़ राहत जीआर राशि की मांग को लेकर अनशन किया गया. सुबह दस बजे अनशन शुरू हुआ था. मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह शाम में अनशन स्थल पहुंचे. दोनों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार भी पहुंचे थे. मनिहारी एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के मनिहारी व अमदाबाद में लगभग 77 हजार परिवार को जीआर राशि मिली है. जो लोग छूटे हुए है. उनका नाम इंट्री हो रहा है. विभाग का आगे जो दिशा निर्देश होगा. उस छूटे बाढ़ पीड़ितों को राशि मिलेगी. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि जीआर राशि बहुत को नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आश्वासन मिला है. हमारी मांग है सभी बाढ़ पीड़ित को जीआर राशि मिले. मौके पर बीपीआरओ सोनू गुप्ता, गणेश पंडित, सरोज यादव, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है