आवास योजना: डीडीसी व डीआरडीए निदेशक ने सर्वेक्षित परिवारों का किया जांच
आवास योजना: डीडीसी व डीआरडीए निदेशक ने सर्वेक्षित परिवारों का किया जांच
डंडखोरा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छूटे हुए पात्र लोगों का नाम जोड़ने के लिए चलाये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा उप विकास आयुक्त अमित कुमार व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह ने बुधवार को लिया. प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक मे सर्वेक्षित 191 मे 98 व एक अन्य वार्ड में 150 में 60 लोगों के घर पर जाकर डीडीसी व डीआरडीए निदेशक ने जांच किया. डीडीसी ने कहा के आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक किया जायेगा. किन लोगों का नाम सर्वेक्षण सूची में जोड़ा जायेगा. इसके लिए मानक निर्धारित किया गया है. निर्धारित मानक के अनुसार ही पात्र लोगों का नाम जोड़ा जायेगा. नाम जोड़ने में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो संबंधित सर्वेक्षणकर्ता व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने यह भी कहा कि सर्वेक्षित परिवारों की जांच भी की जायेगी. जांच प्रतिवेदन प्राप्ति के उपरान्त पूर्ण घोषित किये गये वार्डो में किसी भी पात्र परिवारों को छोड़े जाने का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित सर्वेक्षणकर्त्ता के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल किये जाने अथवा मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के नाम पर यदि किसी कर्मी या व्यक्ति द्वारा अवैध राशि उगाही का मामला संज्ञान में प्राप्त होता है तो संबंधित दोषी कर्मी या व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, कल्याण पदाधिका संजीत कुमार, प्रखंड पर्यवेक्षक नूर नबी, सहायक पर्यवेक्षक किशोर कुणाल, मुखिया आलोक कुमार चौहान, वार्ड सदस्य मनोज उरांव साहित् कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
