होमगार्ड का इलाज के दौरान निधन

होमगार्ड का इलाज के दौरान निधन

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 7:31 PM

मनिहारी मनिहारी नगर पंचायत वार्ड चार सब्जी फरोष टोला निवासी होमगार्ड जवान शमीद ( 55 ) का बुधवार को असामयिक निधन हो गया. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कटिहार शाखा में कार्यरत थे. शमीद 1988 से होमगार्ड सेवा में कार्यरत थे. वर्ष 2029 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए है. बड़ा बेटा जफर बीटेक पास कर नौकरी की तलाश में है. परिवार के भरण-पोषण के लिए समाजसेवी करण मानस और नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जावेद ने एसपी से शमीद के पुत्र को नौकरी दिए जाने की मांग की है. उनके निधन की खबर से पूरे मोहल्ले और समाज में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके घर पहुंचकर इब्राहिम, शरीफ, कलाम, इकबाल, महताब, तसरूल, फिरोज, महबूब, जहांगीर, सहवाज आदि परिजन ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है