बारसोई में महिला मंडली के द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बारसोई में महिला मंडली के द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बारसोई. रंगों का त्यौहार होली की पूर्व संध्या पर बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर में महिला मंडली के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें समाज की महिलाओं सहित पुरुषों, बच्चों ने भी भाग लिया तथा भगवान को गुलाल, अबीर एवं पुष्प चढ़ाकर होली उत्सव की शुरुआत की. इसके साथ ही भगवान को नाना प्रकार के 56 व्यंजनों का भोग महिला मंडली के द्वारा लगाया गया. तत्पश्चात सबों ने भजन कीर्तन गाकर भगवान के समक्ष नृत्य किया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. महिला मंडली में शामिल बारसोई नगर पंचायत की पूर्व मुख्य पार्षद अमृता देवी, लोजपा की कटिहार जिला अध्यक्ष संगीता देवी, समाजसेवी पूजा साहा, खुशबू भगत, पिंकी गुप्ता, रीना साह, रिमझिम गुप्ता, सोनम साह, बेबी साह, बंदना साह, संतोषी साह, सागरिका दत्ता, रेखा गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक धागे में बांधता है. इसके साथ ही होली मिलन समारोह में भगवान को 56 प्रकार के व्यंजन भोग लगाने का अवसर प्राप्त होना एक तरह से भगवान को समर्पित करने का एक सुंदर और पारंपरिक तरीका है, जो भक्ति और प्रेम को दर्शाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के सहयोग हेतु महिला मंडली ने उन्हें साधुवाद दिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज की श्रद्धालु महिलाओं में ललिता भगत, पूनम भगत, रितु साहा, प्रीति साह आदि शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
