शाम में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में किया कैद, जलजमाव हुआ विकराल

शाम में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में किया कैद, जलजमाव हुआ विकराल

By RAJKISHOR K | August 21, 2025 7:41 PM

कटिहार शाम में हुई झमाझम बारिश से शहर की तमाम सड़कों पर जलजमाव से शहरवासियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के दुर्गास्थान चौक, गामी टोला सड़क, न्यू मार्केट सड़क पर एक फीट से अधिक जलजमाव हो गया. जिससे स्थानीय दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. बारिश की वजह बाजार में सन्नाटा पसर गया. ग्राहकों के नहीं रहने व मौसम खराब रहने के कारण दुकानदार व व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर घर जाने को विवश हो गये. बारिश की वजह से कई मुहल्ले की सड़कों पर इस कदर जलजमाव व कीचड़क हो गया कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग नगर निगम को कोसते नजर आये. लोगों ने कहा कि नगर निगम प्रशासन बरसात पूर्व तैयारी में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. अनाथालय रोड स्थित लीची बागान की हालत यह रही कि जलजमाव व कीचड़ से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. कई जगह नाला निर्माण व सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चलने के कारण भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है