पत्नी को धमकाने कट्टा लेकर पहुंचा सुसराल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी को धमकाने कट्टा लेकर पहुंचा सुसराल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फलका देशी कट्टा लेकर पत्नी को धमकाने वाले एक पति को भारी महंगा पड़ गया. सुसराल पक्ष के सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सिरफिरे पति को कट्टा और एक कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शुक्रवार की सुबह फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में घटित हुई है. फलका पुलिस को गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति फुलडोभी गांव में अवैध देशी कट्टा लेकर अपने सुसराल में पत्नी को धमकाने के लिए घूम रहा है. उक्त सूचना पर फलका पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ फुलडोभी गांव पहुंचे तो पुलिस बल को अपने ओर आता देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. नाम पता पूछने पर 35 वर्षीय अशफाक पिता मकसूद ग्राम फुलडोभी थाना फलका जिला कटिहार बताया. तलासी के दौरान उनके पास से अवैध कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया गया. कांड दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
