शिक्षकों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया जल्द, डीपीओ

शिक्षकों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया जल्द, डीपीओ

By RAJKISHOR K | January 7, 2026 7:20 PM

डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिला प्रधान शिक्षकों का शिष्टमंडल कटिहार डीपीओ स्थापना कार्यालय में जिले के प्रधान शिक्षकों के शिष्टमण्डल ने डीईओ व डीपीओ स्थापना से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिले के प्रधान शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय स्थानीय मुद्दों पर वार्ता की गयी. प्रमुख मुद्दे जैसे माह दिसंबर 2025 का कई प्रखंडों के वेतन भुगतान से सबंधित मुद्दा शामिल रहा है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. जिसे एक-दो दिन प्रयास कर भुगतान सबंधित कार्य को लेकर पहल की जायेगी. वास्तविक स्थिति यह है कि एचआरएमएस में तकनीकी त्रुटि के कारण ट्रेजरी के लॉगिन से वित्त विभाग के लॉगिन में सेंड दिखा रहा है. इन त्रुटि को दूर कर लिया जायेगा. नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों से प्रधान शिक्षक बने शिक्षकों का अंतर वेतन की राशि का भुगतान वेतन निर्धारण, वेतन संरक्षण कार्य के निष्पादन के लिए डीईओ से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लेखापाल का बैठक स्थापना कार्यालय में आयोजित करने का निदेश दिया. ऐसे कई प्रधान शिक्षक है. जिनके पास 15 प्रतिशत वेतन निर्धारण प्रपत्र नहीं है और ऐसे विद्यालय अध्यापक व नियोजित से जो प्रधान बने है. उनके वेतन संरक्षण इत्यादि अनेक मुद्दों को पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया. डीइओ एवं डीपीओ स्थापना ने कहा कि 15 प्रतिशत वेतन प्रपत्र यदि खो गया है तो अपना माह दिसंबर 2024 का मूल वेतन का प्रमाण संलग्न करेंगे तथा सभी मांगों पर साकारात्मक पहल के साथ आश्वस्त किया कि सभी मामलो का निष्पादन शीघ्र किया जायेगा. प्रधान शिक्षक जिला कमिटी के शिष्टमण्डल में नीरज नयन आनंद, जयप्रकाश, सचिश कुमार, नन्द किशोर राम, रश्मि झा, पूजा कुमारी, मोहन साह, संजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है