धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश उत्सव

सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश उत्सव मंगलवार को पूरे श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया.

By RAJKISHOR K | December 30, 2025 7:48 PM

कटिहार. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश उत्सव मंगलवार को पूरे श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर सिख समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला. प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और झंडियों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. सुबह दीवान सजने के बाद रांची से आये भरपूर सिंह, कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह, रागी जत्था द्वारा मधुर स्वर में गुरुवाणी और शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी. रागी जत्था ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अद्वितीय बलिदान, शौर्य और धर्म रक्षा के लिए किए गए संघर्षों का विस्तार से वर्णन किया. संगत को बताया गया कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना कर समाज को एक नयी दिशा दी. अन्याय के विरुद्ध सदैव संघर्ष का संदेश दिया. वाचकों ने अपने प्रवचनों में कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने जीवन भर धर्म और सत्य की रक्षा के लिए संघर्ष किया. उन्होंने मुगलों के अत्याचारों का डटकर सामना किया. अपने पूरे परिवार का बलिदान देकर भी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया. गुरु महाराज का यह संदेश आज भी प्रासंगिक है कि मनुष्य को न तो डरना चाहिए और न ही किसी को डराना चाहिए. सत्य का मार्ग ही ईश्वर का मार्ग है, और सत्य की सदैव विजय होती है. जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेककर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है