दादाजी आर्ट फेस्टिवल का आयोजन

दादाजी आर्ट फेस्टिवल का आयोजन

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:41 PM

कटिहार बच्चों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने व उनके भीतर छिपी कलाकृति को उजागर करने के लिए कर्नल एकेडमी में आगामी 23 नवंबर की सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक एक दिवसीय दादाजी आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कक्षा यूकेजी से छठवीं तक के सभी बच्चों के लिए इस आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसमें केवल कर्नल एकेडमी ही नहीं बल्कि कटिहार के अन्य छात्र, छात्राएं भी भाग ले रहे हैं. विजेताओं को आकर्षक उपहार के अलावा सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किये जायेंगे. इस आर्ट फेस्टिवल का उद्देश्य बच्चों में कला की प्रति रूचि बढ़ाना एवं उनके भीतर छिपी प्रतिभा को जागृत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है