कालसर व बलुआ में ग्राम सभा, योजनाओं का चयन
कालसर व बलुआ में ग्राम सभा, योजनाओं का चयन
हसनगंज ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत सोमवार को कालसर व बलुआ पंचायत सरकार भवन प्रांगण में मुखिया सागर यादव व मुखिया कंदलाल मुर्मू की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. पंचायत के चौमुखी विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित हुए. मुखिया सागर यादव ने बताया कि वार्षिक कार्य योजना को लेकर ग्राम सभा में योजना पारित कर जीपीडीपी वर्ष 2026/27 तैयार कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किए जायेंगे. ग्रामीणों व आमजनों से क्षेत्रों के समुचित विकास संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए योजना को धरातल पर लाने को लेकर विभिन्न योजनाओं को रजिस्टर पंजी पर पारित किया. पूर्व ग्राम सभा में लिए गए योजनाओं को भी पारित किया. हर हाल में पंचायत का विकास हो इस पर कार्य करने की जरूरत है. सड़क, बिजली, पानी, मेड़ बंधन, वृक्षारोपण सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इस पर प्रमुखता से विचार विमर्श किया. पंचायत सचिव आशुतोष कुमार, रोजगार सेवक रामजी, लेखापाल, उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल, उपमुखिया अशोक रजक, लक्ष्मण चौहान, रंजीत साह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
