सदर अस्पताल में जीविका के रसोई के निकट कचरे का नहीं हो रहा उठाव

सदर अस्पताल में जीविका के रसोई के निकट कचरे का नहीं हो रहा उठाव

By RAJKISHOR K | April 26, 2025 7:31 PM

कटिहार सदर अस्पताल में भरती मरीजों का जिस जीविका रसोई में खाना बनाया जाता है. उसके बाहर कचरे का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छता को लेकर रसोई के बाहर कोई भी ध्यान नहीं है. रसोई के बाहर बड़े-बड़े जंगल उग आये है. कई दिनों का कचरा भी इस तरह से फैला हुआ है. मानो वहां से कचरा का उठाव ही नहीं हो रहा है. ऐसे में सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बनने वाले खाना स्वच्छता और स्वस्थ को लेकर कितना महफूज है. इस पर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि, नियम के अनुसार जहां पर खाना पकाया जाता है. उस रसोई को पूरी तरह से साफ सफाई का ख्याल रखना है. यहां तक की आसपास भी पूरी साफ सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम करना है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. ऐसे में मरीजों के बनने वाले भोजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सदर अस्पताल में मरीज अपना इलाज करने के लिए भर्ती होते हैं. लेकिन उनको मिलने वाले भोजन कितना स्वच्छ है जिसे खाकर वह स्वस्थ हो सके. यह एक बड़ा सवाल है. भले ही जीविका दीदियों की रसोई के अंदर साफ सफाई का ध्यान रखा जाता हो लेकिन बाहर की जो तस्वीर है. वह जरूर विचलित कर देने वाली तस्वीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है