गंगा समग्र के स्वयंसेवको का 332वां रविवार काढ़ागोला घाट पर स्वच्छता चलाया
गंगा समग्र के स्वयंसेवको का 332वां रविवार काढ़ागोला घाट पर स्वच्छता चलाया
बरारी काढागोला घाट पर गंगा को स्वच्छ व विरल बनाने को अभियान के सात वर्ष पूरे हुए. गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बताते है कि गंगा समग्र के स्वय सेवकों द्वारा काढ़ागोला गंगा घाट पर लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है. गंगा मईया पाप, ताप एवं शाप नाशनी है. पूर्वजों ने गंगा मईया को धरती पर लाने के लिए बहुत तपस्या किया,त्याग किया है. तब गंगा मईया का अवतरण धरती पर हुआ. जिस तरह की जागरूकता के लिए गंगा समग्र लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को भी आगे बढ़कर कार्य करना होगा. गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा, जिला सहसंयोजक मनोज साह, मनोज गुप्ता,जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह, योगेश पाल, राजेश साह, संजू राय, सुमन सिंह, एन सिंह सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
