डीएस कॉलेज में दावते इफ्तार के दौरान दिखीं गंगा जमुनी की तहजीब
डीएस कॉलेज में दावते इफ्तार के दौरान दिखीं गंगा जमुनी की तहजीब
सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर मांगी मुल्क में शांति व अमन की दुआ कटिहार डीएस कॉलेज गैलेरी वन में उदू विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अनवर हुसैन की ओर से दावते इफ्तार का आयोजन गुरूवार को किया गया. इस दौरान गंगा जमुनी की तहजीब दिखीं, दावते इफ्तार के दौरान सभी वर्ग के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इससे पूर्व सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर मुल्क के लिए अमन शांति, मोहब्बत व भाईचारगी की दुआ मांगी. डीएस कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमजान के मौके पर डीएस कॉलेज में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. जहां डीएस कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, बीएड के शिक्षक, शिक्षकेत्तर, बीसीए विभाग के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया. रमजान के अवसर पर इस तरह का आयोजन से मोहब्बत,भाईचारा व शांति के साथ अमन का संदेश समाज में जाता है. उनलोगों ने इफ्तार के समय दुआ मांग गयी कि मूल्क में भाईचारा, अखंडता कायम रहे. साथ ही कॉलेज में भी इस तरह का माहौल बना रहे और सभी लोग मिल जुलकर कार्य करें की कामना की गयी, इस मौके पर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, अमर प्रताप सिंह को छोड़ शेष शिक्षकों में डॉ विलास कुमार झा, डॉ शीला कुमारी, डॉ मदन झा, एसके उपाध्याय, डॉ नारायण झा, डॉ पंकज कुमार, डॉ भरत कुमार मेहर,डॉ स्वामीनंदन, डॉ सुमित सिंघा,प्रमोद प्रवीण, प्रशांत कुमार,बीएल महतो, डॉ अरविंद कुमार ठाकुर उर्फ ख्वाब, बीसीए के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी के अलावा डीएस कॉलेज पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव, प्रकाश सिंह, संदीप कुमार सिंह झा, सुधीर रमाणी, अनिल यादव, पप्पू कुमार समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
