बारसोई में धूमधाम से मनायी जा रही गणेश पूजा

बारसोई में धूमधाम से मनायी जा रही गणेश पूजा

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 7:16 PM

बारसोई नगर पंचायत बारसोई सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को सभी भक्तों ने भगवान लंबोदर को लड्डू के भोग लगाये तथा प्रसाद वितरण किया. बारसोई नगर क्षेत्र में चार स्थानों पर भव्य पंडाल लगा है. जिसमें भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई है. बारसोई बाजार के श्री विष्णु मंदिर के समीप रिद्धि-सिद्धि युवा क्लब, रास चौक स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रतिमा, बारसोई स्टेशन में स्थापित भव्य पंडाल एवं प्रतिमा तथा बारसोई बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित भव्य पंडाल एवं प्रतिमा जिसमें स्थानीय पुरोहित गणेश तिवारी के द्वारा पूजा अर्चना की गयी. आरती उतारी गयी. मां क्लब के अध्यक्ष शक्ति दास ने कहा कि हम सभी प्रथम पूज्य, विघ्न हरण, मंगल करण, गणपति भगवान से पूरे मानव समाज के लिए मंगल की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है