इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होली में बांधा जीवनसाथी का बंधन

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होली में बांधा जीवनसाथी का बंधन

By RAJKISHOR K | March 13, 2025 6:58 PM

प्रमी और प्रमिका की ग्रामीणों ने कराई अनोखी शादी फोटो. 18 शादी के मंडप में मौजूद प्रेमी जोड़ी, उपस्थित परिजन व अन्य लोग प्रतिनिधि, कोढ़ा. प्रखंड के विनोदपुर पंचायत में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है. लाडो कुमारी और संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान की प्रेम कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. बीते एक साल से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. होली के मौके पर संजीत अपनी प्रेमिका लाडो से मिलने उसके घर पहुंचा था. लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को साथ देख लिया. इसके बाद गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया और दोनों को लोगों के सामने अपनी प्रेम कहानी साझा करनी पड़ी. गांव के लोगों ने दिखाई समझदारी, मंदिर में कराई शादी जब ग्रामीणों को पता चला कि दोनों शादी करना चाहते हैं, तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों को बुलाया. परिजनों की सहमति के बाद गांव के सरस्वती स्थान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी.इस अनोखी शादी को लेकर गांव वालों का कहना था कि जब दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. समाज में अक्सर प्रेम प्रसंगों को लेकर विवाद होते हैं, लेकिन इस मामले में ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की और दोनों को एक नया जीवन शुरू करने का अवसर दिया. अब छोटे गांवों और कस्बों में भी प्रेम संबंधों को लेकर लोगों की सोच बदल रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने वाले युवाओं को अब पारिवारिक और सामाजिक स्वीकृति मिलने लगी है, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है