सात लीटर से अधिक शराब के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार
सात लीटर से अधिक शराब के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार
आजमनगर. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के निमोल पंचायत से 7.480 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर ली. होली के मद्देनजर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस शराब तस्कर व कारोबारियों के विरूद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रखी है. आजमनगर थाना पुलिस ने निमौल में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बंगाल से आती दो बाइक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उक्त दोनों गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 7.480 लीटर शराब बरामद किया. पुलिस ने चारो आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर ली. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विजय शर्मा उम्र पिता बासु शर्मा, मोतीलाल शर्मा पिता शुकरा शर्मा दोनों ग्राम दनिहां, कृष्ण कुमार सिंह पिता सचिन सिंह ग्राम पुटकी टोला चौलहर एवं फूलचंद सिंह पिता शिवनारायण सिंह ग्राम जज थाना कदवा जिला कटिहार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
