करहैया टोला में लगी आग की चपेट में आकर चार घर जला, लाखों की संपत्ति जली

करहैया टोला में लगी आग की चपेट में आकर चार घर जला, लाखों की संपत्ति जली

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:12 PM

फलका फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के करहैया टोला गांव में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गयी. जिससे चार घर जल कर राख़ हो गया. स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. आधा घंटा के बाद अग्निशमन घटना स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पायी गयी. पछुआ हवा के कारण जिसके डर से गांव के लोग भी अपने-अपने घरों से कपड़ा सामान निकाल कर भागने पर मजबुर हो गये. आग की चपेट में आने से राजकुमार मंडल, सिकेन्दर मंडल, गुजाय मंडल, नंदलाल मंडल का घर जलकर राख हो गया है. अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंचती तो गांव के कई घर भी जल सकते थे. फिलहाल गांव के सभी लोगों के द्वारा चापाकल से पानी भरकर बाल्टी के माध्यम से आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इस अग्निकांड में अग्निपीड़ितों का घर में रखा सारा सामान जल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है