चार मवेशी तस्कर नौ मवेशियों के साथ गिरफ्तार
चार मवेशी तस्कर नौ मवेशियों के साथ गिरफ्तार
कदवा कदवा पुलिस ने एक बार फिर देर रात गुप्त सूचना पर चार मवेशी तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ नौ मवेशी को बरामद किया है. कुछ दिन पूर्व दो ट्रक में क्रूरता पूर्वक लाद कर पूर्णिया की ओर से कदवा थाना होते बंगाल की ओर ले जा रहे मवेशी तस्कर के खिलाफ करवाई करते हुए 70 मवेशी के साथ एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुनः गुरुवार को रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक रंजीता कुमारी ने कोछखाली बाड़ी के समीप पूर्णिया की ओर से कदवा थाना होते क्रूरता पूर्वक पिकअप वेन में लाद कर मवेशी को बंगाल की ओर ले जा रहे चार मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही 9 मवेशी को भी बरामबद किया है. अवर पुलिस निरीक्षक रंजीता कुमारी ने बताया कि गुरुवार की रात गस्ती के दौरान पूर्णिया की ओर से बीआर 11 जीई 6280 नंबर प्लेट लगा हुआ एक पिकअप वेन को शक के आधार पर कोछखाली बाड़ी के समीप रोक कर जब तलाशी ली तो उक्त पिकअप वेन में कदवा थाना होते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 9 मवेशी बरामद हुआ. साथ ही चार मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के मझेली ग्राम निवासी सैदुर रहमान का पुत्र अलफाज, हिमाजुद्दीन के पुत्र हबीबुर रहमान, अब्दुल हकीम के पुत्र अंसुर रहमान एवं पूर्णिया जिला के नगर थाना क्षेत्र के पोठीघाट रामपुर ग्राम निवासी कासिम के पुत्र मुरसलिम के रूप में हुआ है. इस बाबत कदवा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय प्रकाश ने बताया कि एक पिकअप वेन में मवेशी को क्रूरता पूर्वक लाद कर कदवा थाना होते बंगाल ले जाने के क्रम में कोछखाली बाड़ी के समीप रोककर तलासी लिया गया तो 9 मवेशी बरामद हुआ. मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
