पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीप्रकाश का निधन, शोक
पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीप्रकाश का निधन, शोक
– सेवानिवृति के दसवें दिन निधन से परिवार में पसरा मातम कटिहार मनसाही के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीप्रकाश का शनिवार की देर रात निधन हो गया. उनके निधन से जहां स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है. दूसरी ओर महज सेवानिवृति के दसवें दिन उनके निधन हो जाने से परिवार में मातम पसर गया है. वे अमरपुर बांका जिला के रहने वाले थे. कर्मचारियों ने कहा, वे 31 दिसम्बर 2025 को मनसाही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे. कर्मियों का कहना है कि उनका निधन हर्ट अटैक से हो गया. वे अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.मनसाही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमराज, डॉ मनोज कुमार चौधरी, राजीव रमण, पुस्कर राज, अनिमेष कुमार, कल्पना कुमारी, प्रदीप कुमार रजक, सेजल कुमारी समेत अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है., .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
