धर्म रक्षा समिति पंचायत स्तर पर गठन करें, संत रविदास

धर्म रक्षा समिति पंचायत स्तर पर गठन करें, संत रविदास

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 8:05 PM

कटिहार आरएसएस के उत्तर बिहार धर्म जागरण प्रमुख संत रविदास का आगमन कटिहार हुआ. महाकाल सेना की ओर से उनके कटिहार आगमन पर स्वागत किया गया. संत रविदास जी को महाकाल सेना के द्वारा आयोजित एक सभा में शॉल देकर सम्मानित किया. महाकाल सेना के सदस्यों को संबोधित किया. कहा, हमें अपनी धर्म जागरण के लिए संगठित होकर धर्म रक्षा समिति का पंचायत स्तर से गठन कर कार्य करना होगा. अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करके हमें अपने संस्कृति धर्म एवं राष्ट्र के प्रति ईमानदार होने के लिए प्रेरित करना है. महाकाल सेना के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह ने कहा की आरएसएस के संत रविदास इस समय प्रवास पर है. महाकाल सेना के सदस्यों के साथ समय देकर अपने विचार को प्रकट किया. सदस्यों को ऊर्जावान करने के लिए प्रेरित किया. वह बारसोई के लिए प्रस्थान कर गये. इस अवसर पर महाकाल सेवा के अज्जू मुंडा, संजय खरवार, संजीत कुमार, संतोष गुप्ता, सिकंदर कुमार, नीरज कुमार, रोहित कुमार ने भाग लेकर सभा को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है