होली को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
होली को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
अमदाबाद. प्रखंड में रंगों का त्योहार होली एवं रमजान को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाली गयी. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि होली का त्योहार एवं रमजान को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान हुड़दंग करने वाले हुडदंगियो एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकालकर अमदाबाद मुख्य बाजार होते हुए बाखरगंज, बड़ा रघुनाथपुर, गोविंदपुर, पहाड़पुर, तैयबपुर, गोपालपुर चौक सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया. फ्लैग मार्च में पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि रुद्रदेव कुमार ठाकुर, पुअनि उमेश कुमार सिंह, पुअनि संजीत कुमार प्रसाद, पुअनि इंद्रमणि महतो, पुअनि नंदू राम, पुअनि नन्हे कुमार दुबे, एएसआई शिवशंकर तिवारी, एएसआई अमित कुमार कश्यप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
