आग लगने से पांच घर जले, लाखों की संपत्ति हुई राख
प्रखंड क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत के छमना गांव वार्ड नौ में अचानक आग लगने से तीन परिवार का तीन आवासीय तथा दो गैर आवासीय घर जलकर राख हो गये.
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत के छमना गांव वार्ड नौ में अचानक आग लगने से तीन परिवार का तीन आवासीय तथा दो गैर आवासीय घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, छमना गांव में सोमवार की रात्रि अचानक आग लगने से गांव के जहीरुल, रूहूल, दिलशाद का तीन आवासीय तथा दो गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था. अग्निकांड में खाने-पीने के अनाज सहित बर्तन, चौकी, पलंग, कपड़े, नगदी 50 हजार रुपए सहित तीन भरी सोना, 35 भरी चांदी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से अगर आग बुझाई नहीं जाती, तो उक्त मोहल्ले के लगभग एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो जाते. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अंचल अधिकारी आजमनगर को दी. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाई थी. अंचल अधिकारी रिजवान आलम ने बताया कि क्षेत्र के संबंधित राजस्व कर्मचारी को धरातलीय जानकारी के लिए भेज दिया गया है. धरातलीय रिपोर्ट समर्पित करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
