जयंती पर याद किये गये प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र बाबू

जयंती पर याद किये गये प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र बाबू

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:50 PM

कटिहार अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा बिहार राज्य जिला शाखा कटिहार के कार्यालय में जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयन्ती का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया. अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज राजेंद्रबाबू का जन्मदिन है इनके जन्मदिन को हम अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते है. मान, पद, यश और वैभव के बीच रहकर भी राजेन्द्र बाबु ने एक आदर्श स्थापित किया. बहुमुखी प्रतिभा के राजेन्द्र बाबु का चरित्र राजनीति परिवेश मे दुध सा धवल चांदनी सा निष्कलंक गिरवर सा उच्च गंगाजल की तरह निर्मल था. आधुनिक राजनीति के यदि वायु कृष्ण थे तो राजेन्द्र बाबु अर्जुन थे. वरीय अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा, श्यामदेव राय, राम बिलास पासवान, शिव नारायण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, जदयू नेता रमाकान्त राय, दीलीप कुमार आदि ने भी राजेंद्र बाबू व्यक्तित्व एव कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किये. अध्यक्षीय सम्बोधन में अध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि आप भी भारतीय संस्कृति के उपासक उनकी उपासना भक्तिभाव से करते है. होनहार विरवान के होत चिकने पात वाला लोकोक्ति देशरत्न डॉ राजेन्द्र बाबु पर चरित्तार्थ होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है