दो गांव में लगी आग, 22 परिवारों के घर व लाखों की संपत्ति खाक
दो गांव में लगी आग, 22 परिवारों के घर व लाखों की संपत्ति खाक
आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित दो अलग-अलग गांव जबतपुर एवं उदयपुर में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 22 परिवारों का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जबतपुर में 19 तथा उदयपुर में तीन परिवारों के घर आग से जलकर राख हो गये. दोनों ही स्थानों में आग की लपटें इतनी तेज रहीं की इसके जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर के सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, अनाज, फर्नीचर आदि सभी आग की भेंट चढ़ गये. दोनों ही स्थानों में अगलगी के चलते माहौल पल भर में चीख-पुकार से भर गया. सभी पीड़ित परिवार छाती पीटने लगे. मदद को पुकारने लगे. जिप सदस्य गुलजार आलम तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मूर्तूजा अली की सूचना पर अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुन्दर ने इस अगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. उन्होंने दमकल कर्मियों एवं राजस्व कर्मचारी को अविलम्ब अगलगी स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. दोनों ही गांव में दमकलकर्मी अगलगी स्थल पर पहुंचे. दमकलकर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे के बाद जबतपुर में आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस अगलगी में पीड़ित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है. राजस्व कर्मचारी रविकांत भी अगलगी स्थल पर पहुंचे. पोडितों को हुए नुकसान का जायजा लिया. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिप सदस्य एवं मुखिया प्रतिनिधि ने सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज देने की बात कही. इस अगलगी में जबतपुर में पीड़ितों कलीमुद्दीन, सरफुल, अनिसूल, मंगलू, शमीम, रशीद, नजमूल, तजम्मूल, जैनुल, लालमिया, मंजूर, जैनुद्दीन, सादिक, सद्दाम, जाबीर, मुक्सेद, सलीमुद्दीन, अंसार, शोएबा, अनजार के आशियाने जलकर खाक हो गये. वहीं दूसरे स्थान उदयपुर में भी गुरूवार की दोपहर को ही अचानक आग लग जाने से बड़ी अफरा तफरी मच गई. तीन परिवारों का घर पुरी तरह से जलकर राख हो गया. उदयपुर में कुतुब अली, मुजम्मिल एवं बेलाल के घर जलकर राख हो गये. सीओ ने कहा की दोनों ही स्थानों के सभी पीड़ित परिवारों को अंचल की ओर से अगलगी राहत किट भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी पीड़ित परिवारों को मुआवाज़ा राशि दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
