ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित
ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित
कुरसेला प्रखंड के ई किसान भवन के सभा कक्ष में सोमवार को प्रखड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उर्वरक खाद बीज विक्रेता किसान सलाहकार आदि ने भाग लिया. बीएओ ने रबी खेती के लिए खाद बीजों की सहजता से उचित मूल्यों पर उपलब्धता पर चर्चा कर दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद बीज उपलब्धता सहज होने से किसान समय पर रबी की खेती कर सकेंगे. कहा कि किसानों को खेती में डीएपी का उपयोग के बजाय एसएसपी खाद का डालना चाहिए. इस खाद के उपयोग से जमीन के उर्वरा शक्ति को नुकसान नहीं पहुंचता है. किसानों को एसएसपी खाद में लागत कम लगने के साथ सल्फर का लाभ भी मिलता है. इस खाद के उपयोग से जमीन में फुफूंद और गलवा रोग की सम्भावना कम रहती है. उन्होंने कहा कि किसानों को बदले दौर में नई कृषि तकनीक से खेती करने से फसल का अधिक लाभ मिलेगा. जमीन के उर्वरा शक्ति को नुकसान नहीं होगा. कृषि समन्वयक रविरंजन कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 17 खाद बीज दुकानदार अनुज्ञप्ती धारी है. बैठक में 14 खाद बीज दुकानदार उपस्थित हुए. जबकि कतिपय वजहों से तीन खाद बीज दुकानदार अनुउपस्थित रहे. मौके पर बीएओ, कृषि समनवयक रविरंजन गौतम, किसान सलाहकार विनीत कुमार, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
