खाद की कालाबाजरी से किसान हो रहे परेशान
खाद की कालाबाजरी से किसान हो रहे परेशान
प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगा मक्का फसल में हरा भरा नहीं रहने तथा मक्का फसल में समय के अनुसार ग्रोथ नहीं होने पर दर्जनों किसानों के द्वारा उर्वरक खाद विक्रेता पर आरोप लगाते आक्रोश जताया गया है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज व गौरीपुर पंचायतों के दर्जनों किसानों के द्वारा बताया गया कि मक्का फसल किसानों के लिए मुख्य फसल है. जिसमें मक्का फसल तैयार करने के लिए मोटी रकम खर्च होती है. किसान, बैंक व महाजन से ऋण लेकर मक्का फसल कि बुआई करती है. ताकि कम समय में अधिक मुनाफा कर परिवार का भरण पोषण कर सके. पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में सरकारी गैर-सरकारी दुकानों में बिचौलिया के मिलीभगत से अधिक राशि लेकर नकली उर्वरक खाद बिक्री किया जाता है. जिससे आधा से अधिक किसानों का मक्का फसल अधिक राशि लगने के बाद भी मक्का फसल में हरा भरा और ग्रोथ नहीं हो रहा है. जिसको लेकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों कि किसानों में मायूसी छाई हुई है. बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के किसानों ने शीघ्र जांच कर उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण उर्वरक खाध दिलाने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
