36 घंटे से अधिक गुजरने के बाद भी युवक की नहीं हो सकी पहचान
एनएच 31 कोसी सड़क पुल से नदी में छलांग लगाने वाले युवक की घटना के 36 घंटे से अधिक गुजरने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी है.
कुरसेला. एनएच 31 कोसी सड़क पुल से नदी में छलांग लगाने वाले युवक की घटना के 36 घंटे से अधिक गुजरने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. सड़क पुल से नदी में छलांग लगाने वाले युवक ने पहचान का कोई सुराग नहीं छोड़ा था. खबर के फैलने के बाद युवक को लेकर कोई सामने नहीं आया है. कुरसेला थाना पुलिस इस दिशा में चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है. समझा जाता है कि युवक ने सोच-समझ कर नदी में छलांग लगाने का खुद की पहचान छिपाने का निर्णय किया होगा. अटकलें यह भी लगायी जा रही है कि पुलिस के कानूनी पचड़े से बचने के लिए युवक का कोई रिश्तेदार सामने नहीं आ रहा है. उधर युवक के नदी में छलांग लगाने की घटना के दूसरे दिन एसडीआरएफ दल ने तलाशी बंद कर दी है. अंचल के राजस्व कर्मचारी आकाश मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ दल सोमवार को नदी में तलाशी कार्य के बाद वापस लौट गयी है. तलाशी अभियान के बंद होने से युवक के नदी से बरामद होने की उम्मीद कम पड़ गयी है. संगम पर डूबे किसानों में दूसरा किसान घटना के पांच दिन गुजरने के बाद बरामद नहीं हो सका है. परिवार के लोग लापता किसान के बरामद नहीं होने से हताश हैं. एसडीआरएफ खोजी दल के वापस लौटने से लापता किसान का मिलना भगवान भरोसे रह गया है. बीते माह से अब तक कोसी नदी में दो किसान के डूबने और कोसी पुल से छलांग लगाने की दो घटना घटित हुई है. जिनमें एक किसान का शव बरामद हुआ है. एसडीआरएफ के खोजी दल डूबने व छलांग लगाने वालों को ढूंढने में विफल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
