अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस पर केइसी में अंग्रेजी एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन
अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस पर केइसी में अंग्रेजी एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन
बिना तैयारी के कई विषयों पर छात्र छात्राओं ने वेबाक दिया जवाब कटिहार अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर गुरूवार को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में अंग्रेजी एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया. इवेंट कोडिनेटर प्रो अंशु प्रिया, अंग्रेजी विभाक की शिक्षिका ने बताया कि कॉलेज जीवन एक रोमांचक लेकिन चुनौतीपूर्ण दौर होता है, जो एक छात्र को भविष्य को आकार प्रदान करता है. इसलिए शैक्षणिक सफलता के साथ मानसिक व भावनात्मक संतुलन भी आवश्यक है. छात्राें को खुशहाली, आभार और आत्म देखभाल को समझना अति आवश्यक है. बिना तैयारी के दिये गये अलग-अलग विषयों पर बेवाक व जल्द जवाब देकर प्रतिभागियों ने अपना लोहा मनवाया, प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के मो कैफ और द्वितीय वर्ष के अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. उन्हाेंने इस प्रतियोगिता को लेकर बताया कि एक्सटेम्पोर कंप्टीशीन छात्रों में बोलने की कला और सोचने को बढ़ावा देता है. इस अवसर कॉलेज के अलग-अलग ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, छात्रों के हौसलाफजाई को लेकर कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, डॉ अरविदं प्रसाद समेत अन्य प्रोफेसर मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
