अब मिट्टी जांच के सहारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगा कृषि विभाग
अब मिट्टी जांच के सहारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगा कृषि विभाग
– विभाग ने ग्राम स्तर पर 16 मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने का दिया है निर्देश – अनुदान के रूप में 1.50 लाख मुहैया करायेगा विभाग – 15 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र – जांच करने को लेकर विभाग देगा पहले प्रति सैंपल तीन सौ रुपया – पांच सौ सैंपल जांच करने पर किसान से लेंगे राशि, बीस रुपए प्रोत्साहन देगा कृषि विभाग – आठ सौ मिट्टी सैंपल पर किसान से लेंगे जांच की राशि कटिहार बेरोजगार युवाओं को कृषि विभाग अब मिट्टी जांच के सहारे स्वरोजगार उपलब्ध कराने की प्लानिंग में है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना अंतर्गत विभाग द्वारा 28 मई 2025 के आलोक में कटिहार जिले में 16 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर कृषि विभाग कटिहार की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है. विभागीय पदाधिकारियों की माने तो इसका उद्देश्य संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग, बेरोजगार शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार का अवसर व किसानों को उनके द्वार पर मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है. इसकी स्थापना के लिए युवाओं को कुल एक लाख, पचास हजार रूपये अनुदान के रूप में भुगतान करने का प्रावधान है. जिला अंतर्गत इच्छुक आवेदकों से आवेदन जमा करने के लिए 15 सितम्बर की संध्या पांच बजे तक जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला कटिहार में समय निर्धारित किया गया है. बेरोजगार शिक्षित युवा, युवा कृषि उद्यमी, एसएचजी, एफपीओ, पीएसीएस आदि का इसके लिए आवेदन की माध्यम से चयन किया जायेगा. 18 से 27 वर्ष के युवा इसके पात्र होंगे. इसके लिए लाभार्थियों के पास अपना स्वयं का परिसर या कम से कम चार वर्षों के लीज समझौते के साथ किराये का भवन जरूरी है. पहले खुद स्थापित करना होगा प्रयोगशाला युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभाग की ओर से 16 ग्रामीण स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापना का लक्ष्य है. प्रक्रिया में शामिल युवाओं के चयन बाद डेढ़ लाख रूपये विभाग की ओर से अनुदान दिये जाने का प्रावधान है. इससे पहले चयनित युवाओं को खुद का मिट्टी जांच प्रयोगशाला व यंत्र स्थापित क्रय करना होगा. चयनित युवा द्वारा मिट्टी जांच संयंत्र स्थापित करने के बाद पहली बार विभाग की ओर से तीन सौ मिट्टी जांच सैम्पल उपलब्ध करा मदद किया जायेगा. प्रति सैंपल तीन सौ रूपये दिया जायेगा. पांच सौ मिट्टी सैम्पल जांच करने पर विभाग की ओर से बीस रूपये प्रति सैम्पल प्रोत्साहन राशि के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा. आठ सौ अधिक मिट्टी सैम्पल जांच करने के लिए किसानों द्वारा जांच के लिए राशि देय होगा. इंद्रजीत मंडल, सहायक निदेशक रसायन किसानों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालय का चक्कर ग्राम स्तर पर जिले में 16 मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य दिया गया है. ग्रामीण स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. युवाओं से आवेदन लिये जा रहे हैं. इसके लिए वही पात्र होंगे जिन्होंने मैट्रिक साइंस से उत्तीर्ण किया है. उम्र सीमा भी तय किया गया है. चयनित ग्राम में मिट्टी जांच प्रयोगशाला के माध्यम से एक ओर जहां बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार करने का मौका मिलेगा. दूसरी ओर किसानों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. किसान ग्राम स्तर पर स्थापित मिट्टी जांच प्रयोगशाला में सैम्पल देकर मिट्टी जांच करा सकते हैं. ग्राम स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित हो सके विभाग स्तर से सभी कार्य जोरशोर से शुरू कर दिया गया है. मिथिलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
